Taliban co-founder Mullah Abdul Ghani Baradar is set to lead a new Afghan government to be announced soon, officials in the group said on Friday, as the militant outfit faces an enormous challenge of shifting gears to administrative power after the US withdrew its troops and ended two decades of war. Watch video,
Mulla Baradar की अगुवाई में Afghanistan में Taliban की नई सरकार बनने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामिक आतंकवादी संगठन तालिबान की सरकार में 25 मंत्रालयों का गठन किया जाएगा. जिसमें 12 मुस्लिम विद्वानों की सलाहकार परिषद या शूरा शामिल होंगे. हालांकि तालिबान की नई सरकार में किसे-किसे जगह मिलेगी ये पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है. लेकिन उम्मीद है कि कुछ चेहरे नई Taliban Govt में नजर आ सकते हैं.
#Taliban #Afghanistan